जालौन. गोहन थाना इलाके के मडोरी गांव निवासी सरोज (30) ने सोमवार सुबह अपने डेढ़ साल के बेटे विष्णु के साथ आत्मदाह कर लिया। पड़ोसियों ने आनन फानन में आग बुझाई, लेकिन बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि सरोज की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में मामला घरेलू कलह का बताया जा रहा है।
डेढ़ साल के बच्चे के साथ महिला ने खुद को किया आग के हवाले, दोनों की मौत