राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

 


 


रायबरेली (सरेनी)। विकास खंड सरेनी के श्री शिवभजन लाल जनहित इंटर कालेज रायपुर मझिगवां विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों सहित विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर विद्यालय मे आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यालय में डाँं.भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन चरित्र एवं उनके आदर्शो पर आधारित एक नाट़्य रूपान्तरण का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द शुक्ला ने संविधान में निहित मूल अधिकारों का वर्णन करते हुए उनके अनुपालन की अपील की। प्रतियोगिताओं में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरूष्कृत किया गया| इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्र त्रिपाठी , सुभाष वाजपेयी, सन्तोष त्रिपाठी,अरूण मिश्र, दिवाकर मिश्र, अतुल त्रिपाठी, धर्मेन्द्र त्रिवेदी, दीपिका सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।