हरियाणा जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह: जेल में कैदियों को मिलेगी 3 महीने तक की सज़ा में माफी, 7 साल तक की सज़ा पाने वाले कैदियों को मिलेगी आठ सप्ताह तक की पैरोल और 65 वर्ष से अधिक उम्र के कैदियों को भी मिलेगा पैरोल का लाभ।
पोस्को एक्ट, बलात्कार, एसिड अटैक, धारा 379-B,मादक पदार्थ आरोपी और विदेशी कैदी को किसी भी तरीके की छूट नहीं मिलेगी।
3 महीने तक की सज़ा में माफी